अवैध तरीके से नाइजीरियन को घर देनेवाला एजेंट गिरफ्तार
नवी मुंबई। नवी मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कुछ दिन पहले तलोजा इलाके के एक बिल्डिंग में छापेमारी कर 25 लाख 43 हजार रुपये की कीमत के कोकेन और मेफेड्रोन के साथ एक नाइजीरियन को गिरफ्तार की थी. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध तरीके से घर देनेवाले एजेंट और घर मालिक के विरुद्ध तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की है. जिसके बाद मंगलवार को अवैध तरीके से घर देनेवाले एजेंट को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप नीगाड़े ने दि है. हालांकि एजेंट की गिरफ्तारी से ऐसे अवैध तरीके से रह रहे और भी कई मामलो का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि नवी मुंबई में मादक पदार्थों का काला बाजार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस टीम ने विभिन्न अभियानों में लाखों रुपये की मादक प्रदार्थो को जब्त सहित कई नाइजीरियन को गिरफ्तार की है. लेकिन मादक पदार्थों का काला बाज़ार अब भी जारी है. नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने मादक पदार्थों के विरुद्ध सशक्त कार्रवाई करने का आदेश दिए है. जिसके चलते नवी मुंबई एनसीबी मादक पदार्थ तस्करों एंव आश्रय देनेवालों पर नजर रखी है।