जबर्दस्ती संबंध बनाने वाले पर बलात्कार सहित अट्रोसिटी का मामला दर्ज
पनवेल। महिलाओं के साथ प्रताड़ना की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसा ही मामला पनवेल से समाने आया है. 22 वर्षीय महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गालीगलौज करने के आरोप में पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में मानघर के वैभव पाटिल के विरुद्ध बलात्कार सहित अक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज की है।
वैभव पाटिल ने 2023 से मई 2024 तक दुंद्रे फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर बाईस वर्षीय महिला के साथ बार-बार जबरन शारिरिक संबंध बनाया. साथ ही संबंध नहीं बनाने पर उसे देख लेने की धमकी दी और फोटो और चैट दिखाने की भी धमकी देकर पीड़ित महिला के साथ गाली गलौज किया. इस बार जब पीड़ित महिला का पति आरोपी को समझाने गया तो उसने पति को जान से मारने की भी धमकी दे डाली. जिसके बाद महिला ने पुलिस से वैभव पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज कराई।