पटाखा फोड़ने को लेकर हुई मारपीट, दो पड़ोसियों के 5 लोगो पर मामला दर्ज
नवी मुंबई। दीपावली के अवसर पर पटाखे फोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट होने की घटना घनसोली में घटी है. इस संबंध में पुलिस ने दोनों पड़ोसियों के 5 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज की है।
घनसोली सेक्टर 4 के रहनेवाले अमोल यादव ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि दीपावली के अवसर पर वे अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे, इतने में पड़ोस में रहनेवाली रंजना कोकरे आई और पटाखे फोड़ने को मनाई कर गाली गलौज करने लगी. इस दौरान जब उनकी पत्नी आई तो कोकरे ने उनकी पिटाई करनी सुरु कर दी. जिसके बाद आसपास के लोगो ने झगड़ा छुड़ाकर अपने घर चले गए. लेकिन बाद में वे कुछ समय बाद वापस आई और अमोल सहित उनके पत्नी की पिटाई की. लेकिन दो दिन बाद कोकरे ने आरोप लगाया है कि यादव औऱ उनकी पत्नी ने उनकी पिटाई की।