हैडलाइन

वाहन पर नियंत्रण नही होने से गई मजदूर की जान

वाहन पर नियंत्रण नही होने से गई मजदूर की जान

पनवेल। उरण-जेएनपीटी मार्ग पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की लगाम ना होने से एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार तरघर रेलवे स्टेशन के पास रहनेवाले 39 वर्षीय दिलीप कुमार शुक्रवार की सुबह अपने घर से तरघर रेलवे स्टेशन के सामने की ब्रिज से पनवेल के मोहगांव की तरफ जाने के लिए पैदल निकले थे. इस दौरान 14 चक्के की हाइड्रा गाड़ी का चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं होने से उनके उपर गाड़ी चढ़ा दिया. इसकी जानकारी पुलिस को होते ही पुलिस दिलीप कुमार को इलाज के लिए पनवेल उपजिल्हा अस्पताल भेजी. जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किये है।


Most Popular News of this Week