हैडलाइन

यातायात नियमों की धंज्जिया उड़ानेवाले रिक्शा चालकों पर कार्रवाई

यातायात नियमों की धंज्जिया उड़ानेवाले रिक्शा चालकों पर कार्रवाई,

1 लाख 85 हजार दंड वसूल

नवी मुंबई। वाशी ट्रैफिक शाखा की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 391 रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. यह विशेष अभियान नवी मुंबई यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त तिरूपती काकड़े के आदेश पर और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप गुजर के मार्गदर्शन में चलाये जाने की जानकारी पुलिस ने दि है।

पिछले कुछ दिनों से शहरों में रिक्शा चालकों द्वारा नियम से अधिक यात्रियों को रिक्शे में बैठाने के साथ रिक्शे के दोनों तरफ यात्रियों ठसाठस यात्रियों को बैठाकर यातयात करते देखे जा रहे हैं. इसी तरह कुछ रिक्शा चालक बिना गणवेश पहने और बिना बैच लगाए यात्रियों को ढो रहे थे.  ऐसे में अगर कोई यात्री संबंधित रिक्शा चालक की शिकायत करना चाहता भी था तो उसका बैच नंबर नहीं मिलता था. नतीजतन नियमों का उल्लंघन करने वाले रिक्शा चालकों की मनमानी बढ़ रही थी. जिसके बाद इस संबंध में यात्रियों ने परिवहन विभाग से शिकायत की थी.  रिक्शा चालकों और मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया था. साथ ही परिवहन विभाग ने इस संबंध में विशेष अभियान चलाया. इसके तहत गणवेश न पहनने, नियमो की धंज्जिया उड़ाकर रिक्शे में ओवरलोड सवारियां बैठाने वाले रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 391 मामलों में 1 लाख 85 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही यह कार्रवाई इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी तथा रिक्शा चालकों व मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ऐसी जानकारी गुजर ने दिया है।


Most Popular News of this Week