महिला की फ़ोटो वीडियो वायरल करनेवाले प्रेमी पर मामला दर्ज

महिला की फ़ोटो वीडियो वायरल करनेवाले प्रेमी पर मामला दर्ज

नवी मुंबई। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के दौरान दूसरे विवाहित व्यक्ति के प्रेम जाल में फंसना एक महिला को महंगा पड़ा है. प्रेम संबंध तोड़ने के बाद चोरी से वीडियो एंव फ़ोटो बनाकर वायरल करने की घटना घटी है. इस संबंध में तुर्भे एमआईसी पुलिस ने वीडियो फ़ोटो वायरल करनेवाले सुभान कुरेशी पर पुलिस ने मामला दर्ज की है।

तुर्भे की रहनेवाली 33 वर्षीय महिला ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताई है कि उनके बच्चे तुर्भे गांव के एक स्कूल में पड़ते है. महिला अपने बच्चो को रोज स्कूल लाने एंव लेजाने का कार्य करती है. इसी दौरान उनकी पहेचान सुभान कुरेशी से हुई थी. पहचान के बाद दोनों में प्रेम हुआ. प्रेम होने के बाद महिला ने अपनी मर्जी से सुभान से शारीरिक संबंध स्थापित की. लेकिन जब प्रेम संबंध महिला ने तोड़ दी तो सुभान ने चोरी से बनाये वीडियो एंव फ़ोटो वायरल कर दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week