पैसो के लिए दोस्त ने दोस्त का किया हत्या, हत्यारा दोस्त गिरफ्तार
नवी मुंबई। मुंबई के कुर्ला से लापता 32 वर्षीय व्यक्ति की खारघर में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में खारघर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हत्यारे दोस्तो को गिरफ्तार की है. हत्यारे दोस्त ने पैसो के मामूली विवाद से हत्या किए जाने का कबूल करने की जानकारी पुलिस ने दि है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खारघर पुलिस को खारघर के बेलपाड़ा अदिवासिवाडी के पीछे पहाड़ के पास एक व्यक्ति का शव होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी.इसके बाद अस्पताल से सर कुचलकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट पुलिस को मिली.इसी में शव की तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति कुर्ला का रहनेवाला विकास बोरा है. इसके बाद जब उसके परिजनों को बुलाकर पूछताछ कि तो अपने दोस्त के साथ सीएसटी जाने का पुलिस को पता चला. जिसके बाद मृतक के दोस्त कमल ढोलपुरिया को बुलाकर पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आई।