हैडलाइन

पटाखे को लेकर दंपत्ति की लात- घुसो से पिटाई, 11 लोगो पर मामला दर्ज

पटाखे को लेकर दंपत्ति की लात- घुसो से पिटाई, 11 लोगो पर मामला दर्ज

पनवेल। पटाखे बजाने को लेकर हुवे विवाद में जमकर मारपीट किये जाने की घटना पनवेल में घटी है.  इस संबंध में खांदेश्वर पुलिस ने ग्यारह अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल देवद के विकासवाड़ी के रहनेवाले महेंद्र वाघमारे रविवार रात अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी सोसाइटी के बाहर एक युवक पटाखे हवा में फेंककर बजा रहा था.  तभी पटाखे की चिंगारी उन्हें आकर लगी. जिसके कारण वाघमारे ने युवक से कहा कि वह पटाखों को हवा में न उड़ाए. इसी बात को लेकर युवक ने गाली गलौज किया.इतने में एक महिला आकर उनको और उनकी पत्नी को थप्पड़ जड़ दि. इसी बीच और अजनबी लोग इकट्ठा हो गये. जिसके बाद सात-आठ लोगों ने उन्हें लात घुसो से पीटकर घायल कर दिया।


Most Popular News of this Week