हैडलाइन

अब नवी मुंबई के वाशी में चोरो की बढ़ने लगी दहशत

अब नवी मुंबई के वाशी में चोरो की बढ़ने लगी दहशत

नवी मुंबई। नवी मुंबई के कई इलाकों के बाद अब चोर वाशी में दहशत फैलाने लगे है. दीपावली के अवसर पर वाशी की एक मिठाई की दुकान का शटर तोड़ 1 लाख 5 हजार रुपये उड़ा ले गए.वंही सोमवार को वॉक करने गए एक व्यक्ति से पता पूछने के बहाने उनका मोबाईल झपट ले गए. इस संबंध में वाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की है।

वाशी सेक्टर 17 स्थित बिल अलबेला मिठाई के दुकान के मालिक ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि पिछले सप्ताह बुधवार को उनके दुकान के एक कर्मी ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद मालिक ने दुकान में आकर देखा तो 1 लाख 5 हजार रुपये नगद गायब दिखी. हालांकि दीपावली होने के कारण उन्होंने तभी पुलिस से शिकायत नही की हालांकि बुधवार को शिकायत दर्ज कराए है. वंही मंगलवार शाम वाशी के सागर विहार परिसर में वंही के निवाशी विक्रम रेनके वॉक करने गए थे. इस दौरान एक स्कूटी पर दो युवक आये. उनमें से एक ने पता पूछा. इतने में दूसरे ने उनका आईफोन झपटकर दोनों फरार हो गए। 


Most Popular News of this Week