पनवेल पुलिस की चप्पे- चप्पे पर नजर
पनवेल। लोकतंत्र के इस उत्सव को गरिमामय, पारदर्शी और भयमुक्त बनाने के लिए चुनाव विभाग और नवी मुंबई पुलिस प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने नकदी जब्त करना शुरू कर दिया है जबकि पुलिस ने हथियार जमा करने समेत असामाजिक तत्वों को तड़ीपार एंव चॉप्टर करने की कार्यवाई की जा रही है. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करनेवालो पर नजर रखने की जानकारी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने मंगलवार को दिया।
420 वेपन जप्त
परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने बताया की चुनाव के दौरान हथियारों या खतरनाक हथियारों के दुरुपयोग से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. पुलिस की अलग-अलग टीमें दिन-रात गश्त कर संदिग्धों को हिरासत में ले रही हैं और उनके कब्जे से पिस्तौल एंव बंदूक समेत मादक पदार्थ जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.पुलिस ने पनवेल परिमंडल 2 की हद्द से 420 वेपन जप्त की है।
सैकड़ो पर चॉप्टर समेत 6 लोगो को तड़ीपार का प्रस्ताव
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल, बागी और निर्दलीय उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं. विभिन्न पार्टियों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होगी और 23 नवंबर को विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. लोकतंत्र के इस उत्सव को गरिमामय, पारदर्शी और भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस ने 203 लोगो पर प्रतिबंधित कार्यवाई कर चॉप्टर का मामला दर्ज की है.साथ ही 6 लोगो को तड़ीपार करने का प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही रोड मार्च कर जनता को भयमुक्त कर रही है।
1 करोड़ 31 लाख 70 हजार का शराब एंव ड्रग्स जप्त
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही पनवेल पुलिस ने परिमंडल 2 की हद्द से 1 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपये का शराब एंव ड्रग्स जप्त कर 80 लोगो पर मामला दर्ज की है. जिसमे लगभग 5 लाख 70 हजार रुपये के शराब का समावेश है।