पनवेल मनपा की हद्द में चले रहे विकास कार्यो का आयुक्त ने लिया जायजा
पनवेल। आयुक्त एवं प्रशासक मंगेश चितले ने सोमवार को मुख्यालय में आयोजित बैठक में पनवेल मनपा क्षेत्राधिकार में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान संबंधित विभाग को विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए. इस समीक्षा बैठक में निर्माण विभाग की ओर से मनपा सीमा में चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई. इसके अलावा इस दौरान मनपा सीमा के भीतर शुरू किए गए नए कार्यों, जैसे सभी कब्रिस्तानों का सुधार, विभिन्न स्थानों पर स्कूलों का निर्माण और मरम्मत तथा हिरकणी अस्पताल पर भी चर्चा की गई. स्वास्थ्य विभाग को नगर निगम सीमा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शौचालय निर्माण के लिए स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया गया. इसके अलावा अग्निशमन विभाग, नगर रचना, दिव्यांग, पानी आपूर्ति, विद्युत विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा की गई।
अवैध बैनरों पर कार्यवाई का आदेश
मनपा क्षेत्राधिकार में होर्डिंग्स, फ्लेक्स और बैनरों पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य है. जिन होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनरों पर क्यूआर कोड नहीं लगे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें तथा उन्हें नोटिस जारी कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएं, ऐसा आदेश आयुक्त ने वार्ड अधिकारियों को दिए।