हेलमेट से मारकर हत्या करनेवाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

हेलमेट से मारकर हत्या करनेवाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार 


नवी मुंबई। खारघर में गाड़ी ओवरटेक करने पर हेलमेट से हमला कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुंबई के बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करीब 20 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसके दूसरे साथ को पुलिस ने करीब 15 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि यह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था. गौरतलब है कि खारघर में तब्लीकी इज्तेमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद रोड पर काफी जाम लग गया था. उसी जाम में शिवकुमार शर्मा नमक एक व्यक्ति आरोपियों की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकल गया था. जिससे आरोपी नाराज हो गए थे और आरोपियों ने शिवकुमार शर्मा का पीछा किया और आगे जाकर उनको रोककर विवाद शुरू कर दिया. उसी बीच आरोपी ने हेलमेट से शिवकुमार शर्मा के सर पर इतने हमले किए कि उनकी मौत हो गई. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी अब तक फरार चल रहा था. उसके साथी रेहान को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अब जाकर मुख्य आरोपी फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को पनवेल कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उसे 28 फ़रवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।


Most Popular News of this Week