टेंपो चालक-मालिक की पिटाई कर लूटपाट
पनवेल। शायन- पनवेल महामार्ग के कामोठे टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों की पिटाई कर एंव गाड़ी का नुकसान कर गाड़ी से सामान एंव डीजल चोरी का मामला सामने आया है.इस संबंध में कामोठे पुलिस ने अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
पुणे के रहनेवाले एक टेंपो के ड्राइवर ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि बुधवार रात वह अपने टेम्पो में फाउंडेशन बोल्ट की 24 बोरी लेकर भिवंडी के लिए निकले थे. इस दौरान उनके गाड़ी के मालिक भी उनके साथ मे थे. हालांकि सुबह 4 बजे के करीब जब वह कामोठे टोल प्लाजा को क्रॉस किये तो अचानक उनकी गाड़ी के आगे एक व्यक्ति आकर गाड़ी की तोड़फोड़ सुरु कर दिया. इसी बीच अचानक औऱ 2 लोग आकर उनकी पिटाई सूरु कर दिये. जिसके कारण ड्राइवर और मालिक गाड़ी से जैसे तैसे बचकर थोड़ी दूर जाकर छिप गए. जिसके बाद तीनों ने उनकी गाड़ी से डीजल एंव 11बोरी बोल्ट समेत अन्य वाहनों से डीजल चोरी कर बिना नंबर प्लेट की वाहन में भरकर फरार हो गए. जिसके बाद ड्राइवर औऱ मालिक बचा माल डिलवरी कर पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।