राष्ट्रीय स्तर के खेलों में मनपा के अग्निशमन कर्मियों की शानदार सफलता
पनवेल। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ऑल इंडिया नेशनल फायर सर्विसस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड द्वारा तीसरी ऑल इंडिया फायर सर्विसेस स्पोर्ट्स एंड फायर सर्विसेस मीट 2025 में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मनपा के अग्निशमन दल के पुरुष एवं महिला कर्मियों ने प्रभावशाली सफलता हासिल की है.अग्निशमन कर्मियों की भर्ती के बाद पनवेल मनपा को मिली यह पहली बड़ी सफलता है।
पनवेल मनपा अग्निशमन विभाग की महिला फायर फाइटर शुभांगी घुले ने थालिफेक और गोल फेक इस दोनों खेल में स्वर्ण पदक जीती हैं. इसके साथ ही फायर फाइटर आकाश नलवडे और तेजश्री सालुंखे ने बैडमिंटन मिश्रि दोहरी प्रकार में कांस्य पदक जीता है. और एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. फायर फाइटर चंद्रकांत मेनसे ने सीढ़ी रेस फुल फायर फाइटर प्रतियोगिता (35 मंजिला इमारत पर चढ़ना) में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा पै. प्रदीप सावंत कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंच गए. इसके साथ ही कृष्णा नरवटे और रामदास तिरवाड़ ने क्रमशः 200 मीटर और 100 मीटर स्पर्धाओं में भाग लिया. मनपा के अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्राप्त की गई जबरदस्त सफलता के लिए गुरुवार को आयुक्त मंगेश चितले द्वारा सभी विजेता अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया गया. आयुक्त समेत सभी अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. साथ ही, आगामी प्रतियोगियों को शुभकामनाए दिए।