लाखों रुपये का बिजली चोरी करनेवाले 7 बिजली चोरो पर मामला दर्ज
पनवेल। बिजली चोरी से उपयोग कर महावितरण को चुना लगाने वाले 7 लोगो पर पनवेल शहर पुलिस ने मामला दर्ज की है. इन चोरो ने तकरीबन 16 लाख 75 हजार रुपये का बिजली चोरी करने का खुलासा महावितरण ने की है।
महावितरण के एक कर्मी ने बताया कि बिजली चोरो पर लगाम लगाने के लिए महावितरण द्वारा समय- समय पर जांच मुहिम चलाई जाती है.इसी में पनवेल के कच्ची मोहल्ला में तलाशी अभियान चलाया गया था. इस जांच में देखा गया कि बिजली चोरो ने महावितरण के बिजली मीटर से बिल कम आए एंव आर्थिक फायदा हो इसके लिए मीटर के बाहर से बिजली कनेक्शन लिए थे. इसके बाद किये गए जांच में तकरीबन 16 लाख 75हजार 560 रुपये की 72085 यूनिट बिजली चोरी करने का सामने आया।