वृद्धा का जेवर से भरा बैग लेकर चोर फरार

वृद्धा का जेवर से भरा बैग लेकर चोर फरार

पनवेल। ट्रेन के साथ- साथ अब बस से यात्रा करनेवाले यात्रियों का सामान भी चोरी होने की घटना घटने लगी है. महेसुर से मुंबई आ रही वृद्धा का जेवर से भरा बैग चोर चुरा ले गए. इस संबंध में कामोठे पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

ठाणे की रहनेवाली 64 वर्षीय वृद्ध महिला नागरत्न पटेल ने पुलिस को दि शिकायत में बताई है की वह अपने पती के साथ रविवार रात महेसुर से मुंबई के लिए निकली थी.इस दौरान जब वह पुणे पहुंचे तो फ्रेश होकर बस में बैठ गए. इस दौरान कुछ समय बाद उनकी आंख लग गई. लेकिन दूसरे दिन सुबह कंलबोली आने पर बस चालक ने जब आवाज दिया तब उनका आंख खुला. लेकिन इस दौरान उनके पास तकरीब 8 लाख रुपये का जेवर से भरा बैग नही मिला.जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week

V4 Once More का नया भक्ति सांग “शंभो”...

V4 Once More का नया भक्ति सांग “शंभो” हुआ लॉन्च, शिवभक्ति में डूबी धुनों से गूंज उठा...

पत्रकार जीवन तांबे यांना समाज...

पत्रकार जीवन तांबे यांना समाज भूषण पुरस्कार प्रदान मुंबई। जेष्ठ पत्रकार...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची मुंबई काँग्रेसच्या मुख्य प्रवक्ते पदी...