यातायात में बाधा एंव सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालो पर पुलिस की नजर



यातायात में बाधा एंव सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालो पर पुलिस की नजर,


कोपखैरने पुलिस की सराहनीय कार्य

नवी मुंबई। सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने समेत यातायात में बाधा बननेवाले बिक्रेताओं पर कोपखैरने पुलिस ने कार्यवाई तेज की है. इसके अलावा अबतक अनेको का खोया फोन, जेवर वापस दिलाने का सराहनीय कार्य पुलिस ने की है. कोपरखैरने पुलिस द्वारा नागरिको को राहत देने का की जा रही कार्य के कारण कोपखैरने पुलिस की सराहना नागरिक कर रहे है।

बता दें की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक औदूंबर पाटिल ने जबसे कोपखैरने पुलिस स्टेशन का पदभार संभाले है तबसे नागरिको की होनेवाली समस्याओं एंव शिकायतों का तत्काल समाधान के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अथक प्रयास कर रहे है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के निर्देश अनुसार कोपखैरने पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी एंव अधिकारी चप्पे- चप्पे पर नजर बनाए हुवे है.जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो पर कार्यवाई तेज किया गया है.इसी में कोपखैरने के गुलाब सन्स डेरी के आसपास के इलाके में ठेले पर व्यबसाय करनेवाले व्यवसाईको द्वारा अनजाने वाले वाहनों के लिए रुकावट की शिकायत मिल रही थी.जिसके अनुसार पुलिस ने यातायात में रुकावट बनने वाले व्यवसाईको पर मामला दर्ज करने का कार्यवाई सुरु की है.इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करनेवाले 3 लोगो पर मंगलवार को मामला दर्ज की है.जिसके बाद असामाजिक तत्वों में भय का माहौल होने से नागरिको द्वारा पुलिस की सराहना की जा रही है।



Most Popular News of this Week