सहारनपुर : सहारनपुर में क्राइम ब्रांच और गंगोह थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्मैक सहित अन्य तरह के नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिला आरोपी भी शामिल है। इनके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद की गई है। इन तस्करों ने खुलासा किया कि बरेली से लाकर जिले के गांवों में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
पुलिस टीम ने आरोपियों को गंगोह से नकुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर बाढ़ी माजरा के पास गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में इस्लाम निवासी मोहनपुर उर्फ मैनपुरा थाना गंगोह, सुभान निवासी पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी तहसील फरीदपुर जिला बरेली, शाहिस्ता गांव बाढ़ी माजरा थाना गंगोह और मारूफ निवासी गांव बराला थाना कैराना शामली हाल निवासी गुज्जरवाड़ा गंगोह शामिल हैं। इनके कब्जे से 230 ग्राम स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त होने वाली एक कार और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया।
बरेली निवासी सुभान ने पूछताछ में बताया कि जिले के गांवों में वह पहले भी स्मैक ला चुका है। इस बार भी वह मैनपुरा, बाढ़ी माजरा सहित गंगोह क्षेत्र के अन्य गांवों में स्मैक की सप्लाई के लिए पहुंचा था। उसने बताया कि वह यहां पर बिलाल, सद्दाम, जावेद, अमजद, जुलफाम, गफ्फार, जब्बार सहित अन्य लोगों को स्मैक सप्लाई करने वाला था। सुभान ने बताया कि जिले में सप्लाई के लिए वह बरेली में अपने ही गांव और आसपास के लोगों कादिर उर्फ जुल्फिकार, रियाजुद्दीन से माल लाता था। इसके बाद यहां बेचता था। महिला तस्कर को इसलिए शामिल किया गया ताकि पुलिस आसानी से शक न कर सके।
पुलिस टीम ने बताया कि सर्दी के मौसम में नशे के सौदागर अधिक सक्रिय हो जाते हैं। शहरी इलाकों के साथ ही कस्बों और गांवों में नशाखोरी करने वाले युवाओं सहित अन्य लोगों के लिए तस्कर नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए अधिक सक्रिय हो जाते हैं। बिजेंद्र सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी, मुबारिक हसन, स्वॉट टीम प्रभारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम थाना गंगोह, उप निरीक्षक सतीश कुमार, विनोद कुमार, बिजेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार, राहुल, मीनू, इमरान, विनीत पंवार और कमल कौशिक।