हाथरस में 73 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

यूपी के हाथरस में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले 73 शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने कोतवाली हाथरस गेट में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004 में फर्जी तरीके से बीएड की डिग्री हासिल कर ली। उसी फर्जी डिग्री के आधार पर लोगों ने नौकरी हासिल कर ली। जब शासन स्तर से जांच शुरू हुई तो धीरे धीरे मामले पकड़ में आना शुरू हो गया। शासन ने इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी। एसआईटी की जांच में कई विश्वविद्यालय के लिपिकों को जेल जाना पड़ा। एसआईटी ने अपनी जांच के बाद बीएसए हाथरस को 71 टेंपर्ड व फर्जी शिक्षकों की सीडी बनाकर भेज दी। सीडी आने के बाद बीएसए ने एक कमेटी गठित की। उस कमेटी ने सीडी का अध्ययन किया और सभी 71 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर डाली। इसके अलावा रमाशंकर कटारा ने अपनी हाईस्कूल की जन्म तिथि में हेराफेरी करके नौकरी हासिल की थी। इसी तरह से आशा रानी ने पीलीभीत के बीएसए का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया औैर अंतरजनपदीय तबादला दिखाकर हाथरस में नौकरी हासिल कर ली। उसकी भी बीएसए ने सेवा समाप्त कर दी है।   प्रमेंद्र निवासी शरदा सासनी, सरिता शर्मा निवासी नवीपुर हाथरस, रजनीश निवासी गंगचौली, राघवेंद्र सिंह निवासी दुर्गा नगर शिवपुरी राया मथुरा, जयवीर सिंह निवासी सिरोहा महावन मथुरा, भगत सिंह पचहरा निवासी कुरावली हाथरस, परवेज हसन खान निवासी सराय ख्वाजा आगरा, सुबोध कुमार निवासी कल्हारी फिरोजाबाद, विनोद कुमार विमल निवासी नगला गढू सासनी, रूपेन्द्र सिंह निवासी सुदामा बाग आगरा, वंदना कुमारी निवासी कारस अलीगढ़, अरुण प्रताप सिंह निवासी जलेसर एटा, विजय कुमार भारती निवासी वाजिदपुर हाथरस, हरीओम शर्मा केदारनगर शाहगंज आगरा, मुकेश कुमार निवासी महोली रोड मथुरा, शालिनी वाष्र्णेय निवासी दिल्ली वाला चौक हाथरस, हरेन्द्र कुमार सिंह निवासी जमुना ब्रिज आगरा, योगेशकान्त निवासी इन्द्रानगर हाथरस, प्रेरणा शर्मा निवासी इन्द्रानगर कॉलोनी, मंजू निवासी विभव नगर हाथरस, सीमा वर्मा निवासी बादामपुर कासगंज, उदयप्रताप सिंह निवासी खंदारीगढ़ी हाथरस, नंदलाल शर्मा निवासी हयावतपुर मथुरा, नीरज कुमार शर्मा निवासी कृष्णानगर सादाबाद, धर्मेन्द्र चौधरी निवासी नगला छत्ती सादाबाद, कुंजबिहारी वर्मा निवासी वृदांवन मथुरा, राजेश कुमार चतुर्वेदी निवासी राया मथुरा, लोकेन्द्र वर्मा निवासी कमलानगर आगरा, शशिकला निवासी हसनपुरवारु हाथरस, घनश्याम सिंह निवासी भरतिया विसावर, साधना कुमारी निवासी खेरागढ़ आगरा, रागिनी सिंह निवासी बरसे सासनी, सुमित गौतम निवासी माताजी हीराबाग आगरा, बलवंत सिंह निवासी सलेमपुर सादाबाद, प्रवीन कुमार शर्मा निवासी टूण्डला फिरोजाबाद, मंगलसेन निवासी जावरा मथुरा, सोहन राना निवासी जमुना ब्रिज आगरा, वेदप्रकाश निवासी महावन मथुरा, विशाल सिंह निवासी भैसारा राया मथुरा, वीरेन्द्र सिंह निवासी वीरनगर हाथरस, तेजवीर सिंह निवासी दहतेरा आगरा, मनोज कुमार परिहार निवासी हतीसा हाथरस, कविता निवासी ज्ञान सरोवर रामघाट रोड अलीगढ़, विजयपाल सिंह निवासी अटूस आगरा, दुष्यंत सिंह निवासी डाबर तहसील किरावाली आगरा, लोकेन्द्र सिंह निवासी रम्पुरा एटा, हेम सिंह निवासी नगला उम्मेद सासनी, सतीश कुमार शर्मा निवासी कुर्रा चित्तरपुर आगरा, अरुण कुमार शर्मा निवासी सेलमपुर सादाबाद, सत्यप्रकाश सिंह निवासी गौण्डा अलीगढ़, कृष्णकान्त शर्मा निवासी जलेसर एटा, अनिल कुमार निवासी गांधी नगर अलीगढ़, कैलाश चंद निवासी भूपाल गढ़ी अलीगढ़, आलोक कुमार सिंह निवासी भीमनगर जगदीश पुरा आगरा, सुमनलता टीकरीकला सिकंदराराऊ, रीता यादव निवासी गिनौनी सिकंदराराऊ, विष्णु कुमार निवासी किलाखेड़ा हसायन, मनोज भूषण वरुन निवासी पसियापुर जलेसर एटा, अलका सिंह निवासी नवीपुर खुर्द हाथरस, रुपेन्द्र सिंह छौंकर निवासी अटूस आगरा, रविन्द्र कुमार वर्मा, निवासी विधीपुर विसावर, आनंद कुमार निवासी अमानदाबाद बरहन आगरा, सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ब्रदीनगर सादाबाद, लता कुमारी ब्रजबिहार आगरा, प्रेम सिंह निवासी सदासुख फिरोजाबाद, मुकेश देशवाल निवासी अजरोई सासनी, राजेश कुमार निवासी ऊंचागांव जलेसर एटा, रामेन्द्र सिंह निवासी मलिकपुर फतेपुरसीकरा आगरा, संजीव कुमार कुन्टल निवासी पतुआ कौमरी सासनी, दिनेश कुमार निवासी चंदपा के अलावा दो अन्य ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिन्होंने फर्जी जन्मतिथि व फर्जी आदेश पर नौकरी हासिल की थी।


Most Popular News of this Week

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...