अम्बेडकर नगर।थाना अलीगंज के ग्राम दहियावर में स्थित अमरूद के पेड़ से लटकता हुआ 28 वर्षीय युवक का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों बरामद होने से आसपास के लोगो मे खलबली मच गई।मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सी ओ टाण्डा अमर बहादुर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
दहियावर गांव के अमरूद के पेड़ से लटकते हुए शव की सूचना बुधवार की सुबह जंगल मे आग की तरह फैल गयी। मौक़े पर आस पास के लोगो का तांता लग गया।लोगो ने देखा कि अमरूद के पेड़ में गमछे में शव लटक रहा है। शव की पहचान अनूप कुमार वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा निवासी दरवेश पुर के रूप में हुई।मौके पर पुलिस के पहुँचने के पहले परिवार वाले अनूप कुमार वर्मा के शव को पेड़ से उतार कर घर लेकर चले गए।इसके कुछ ही देर बाद थानाध्यछ अलीगंज राम चन्द्र सरोज मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्म हत्या से जोड़ कर देख रही है।जब कि परिवार वाले इसे आत्म हत्या मानने को तैयार नहीं है। मौके का निरीक्षण करने के बाद सी ओ टाण्डा अमर बहादुर ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।