हैडलाइन

बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर माता पिता।


जनपद अयोध्या में न्याय पाने की आशा में पीड़ित दम्पत्ति एक साल से दर दर भटकने को मजबूर। मामला रौनाही थानांतर्गत ग्राम सभा अर्थर (संजय गंज) बाजार का है पीड़ित दम्पत्ति ने बताया कि हमारी लड़की सजना जिसकी उम्र लगभग १५ वर्ष है पिछले 16 जुलाई 2019 को सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकली लेकिन आज तक उसका कहीं अता-पता नहीं है जिसकी लिखित शिकायत 

 पीड़ित दम्पत्ति ने उसी दिन शाम 6 बजे दर्ज करवाया तबसे आज तक न्याय पाने की उम्मीद में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पुलिस पीड़ित दम्पत्ति को सिर्फ आश्वासन दे रही है। माता पिता ने आरोप लगाया कि आज भी बड़े साहब से मिलने पहुंचे लेकिन साहब मिलते ही नहीं अपनी जगह किसी और को बैठाये रहते हैं। अप्लीकेशन ले लेते हैं कोई कार्रवाई होती ही नहीं। इसकी शिकायत पीड़ित दम्पत्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल व प्रधान मंत्री पोर्टल पर करवा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है कहां जाएं जहां हमें न्याय मिल सके।


BYTE-अजय कुमार पीड़ित पिता।


BYTE-राजकुमारी पीड़िता माता।


Most Popular News of this Week