मुंबई : जोन 3 पुलिस के तहत ताडदेव स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिसिन ऐंड रिहैबिलिटेशन (AIIPMR) में पढ़ाई करने वाले 24 वर्षीय छात्र विनय की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विनय ने संस्थान के छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)ने विनय की मौत को संदिग्ध बताते हुए इसकी सही दिशा में शीघ्र जांच कराने की प्रशासन एवं AIIPMR के निदेशक से मांग की है। अभाविप की प्रवक्ता वरदा मराठे ने AIIPMR के एक प्रफेसर पर विनय को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी प्रफेसर विनय को परीक्षा में पास नहीं होने देगा, ऐसी धमकियां दी जा रही थी। इस वजह से वह डिप्रेशन में था और इसका जिक्र वह अपने कॉलेज में दोस्तों के साथ किया करता था।