एकतरफा प्यार में 'सिरफिरे' का खूनी खेल, शादी से 5 दिन पहले युवती के मंगेतर का किया ये हाल

एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में युवती के मंगेतर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) को चाकू से गोद डाला। युवती की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 12 दिसंबर को शादी तय हो चुकी है। इससे पहले सिरफिरे ने प्रेमिका बनकर इंजीनियर को मैसेंजर पर मैसेज भेजकर बुलाया था। सरेआम हुई इस घटना के दौरान चौराहे से पुलिस गायब थी। लोगों ने जान पर खेलकर हमलावर को दबोचा जिसे पुलिस को सौंपा गया। अस्पताल में इंजीनियर की हालत गंभीर बनी है। मामला यूपी के मेरठ शहर का है।
पुलिस के अनुसार लालकुर्ती क्षेत्र के लेखानगर निवासी सूरज शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा गुड़गांव की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। सूरज की 12 दिसंबर को एक युवती से शादी तय हो चुकी है। युवती का दूर का रिश्तेदार पंकज शर्मा पुत्र राजे शर्मा निवासी जासतीपुर गुलावठी युवती से एकतरफा प्यार करता है।
पंकज को इसकी जानकारी हुई कि 12 दिसंबर को युवती की शादी होनी तय हो गई है तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। पंकज ने सूरज को रास्ते से हटाने के लिए फर्जी आईडी पर युवती के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया और सूरज से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंकज ने सूरज की सारी जानकारी जुटाई।
गुरुवार को पंकज ने मैसेंजर पर मैसेज करके सूरज को बच्चा पार्क चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया। पूरी तरह से पहचान होने के बाद पंकज ने सूरज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सूरज ने भागने का प्रयास भी किया। लेकिन हमलावर चाकू से वार करता रहा। चीख पुकार मचने पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। चाकू के आधा दर्जन से अधिक वार लगने पर सूरज जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने आरोपी पंकज को पकड़ लिया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 
शादी से पहले बनाया निशाना 
सीओ के अनुसार पहले सूरज को सिरफिरे ने टारगेट बनाया। सुबह दस बजे आरोपी सूरज को मैसेंजर से बार-बार मैसेज भेज रहा था। जिस पर बच्चा पार्क पर मिलना तय हुआ। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है।
मैसेज मिले 
इस घटना की जानकारी पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और इंस्पेक्टर कोतवाली यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी पंकज से पूछताछ की। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार मोबाइल की जांच की गई तो उसमें मैसेंजर में आरोपी द्वारा भेजे गए कई मैसेज मिले।
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, घायल सूरज को पहले पास ही के एम. प्रकाश हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से जसवंतराय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। सूरज की हालत गंभीर बनी हुई है। 
नहीं मिली सूरज को मदद
चाकू के वार से बचने के लिए सूरज बच्चा पार्क चौराहे से बुढ़ाना गेट तिराहे की तरफ दौड़ा। सिरफिरा भी चाकू लहराता हुआ सूरज के पीछे दौड़ रहा था। तिराहे पर ही कोतवाली थाने की जीप खड़ी थी। खून से लथपथ सूरज पुलिस जीप तक पहुंचा। लेकिन उसमें कोई पुलिसकर्मी नहीं था। मौके से पुलिसकर्मी गायब थे।
सूरज जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट था, तो पुलिस कहां गायब थी।
यूपी पुलिस ने घेरा सिरफिरा 
बच्चा पार्क पर एक युवक पर चाकू से हमला होने की सूचना पर यूपी पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान तिराहे पर स्कूटर मैकेनिक हरि ही हमलावर को पकड़ने दौड़ रहा था। पीआरवी में तैनात दरोगा राजाराम सोलंकी, हेड कांस्टेबल मुनेश कुमार और सिपाही तेजवीर सिंह ने हमलावर को पब्लिक की सहायता से दबोच लिया। चर्चा थी कि आरोपी तीन थे। लेकिन पुलिस एक ही आरोपी बता रही है। 
मच गई भगदड़, हुआ हंगामा 
इंजीनियर सूरज पर हमला होने की सूचना पर उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। सूरज के परिजन, रिश्तेदार समेत काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। हमलावर सूरज की मंगेतर का रिश्तेदार है, यह सुनकर सब हैरान रह गए। पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज एलआईसी में एजेंट है। आरोपी पर भीड़ ने थाने में हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाबुझाकर शांत किया। 
एकतरफा प्यार में की वारदात
आरोपी एकतरफा प्यार करता था, जिसके चलते उसने इंजीनियर को मारने का प्लान बनाया था। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घायल इंजीनियर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।


Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...