'स्वच्छता दिल से सागर तक'
इंटरनॅशनल कोस्टल डे' के उपलक्ष में माहीम रेतीबंदर सागर किनारे हुआ स्वच्छता अभियान
●ग्लोबल चक्र न्यूज
मुंबई: हाल ही में 'इंटरनॅशनल कोस्टल डे' के उपलक्ष में माहीम रेतीबंदर सागर किनारे पे मुंबई महानगरपालिका सहाय्यक आयुक्त प्रशात सकपाळ के नेतृत्व और सहाय्यक अभियंता घन कचरा व्यवस्थापन कायूम काझी (जी उत्तर) के मार्गदर्शन में स्काऊट गाईड, एनएसएस युनिट, संत गाडगे महाराज ट्रस्ट के साथ कई कॉलेज के विद्यार्थी एवं जी उत्तर विभाग के एएलएम के सहयोग से माहीम रेतीबंदर पे स्वच्छता मोहीम का आयोजन किया.
इस अभियान को अंजाम देने के लिये मुंबई महानगरपालिका की तरफ से संगम प्रतिष्ठान संस्था को जिम्मेदारी दी गयी थी. लगभग सात सौ स्वयमसेवको ने इस अभियान में हिस्सा लिया.
'स्वच्छता दिल से सागर तक' इस अभियान में माहीम बीच से करीब एक टन सुखा कचरा, प्लास्टिक, चींदी, लकडा, कांच अलग करने और मुंबई महानगरपालिका के जनजागृती अभियान को अंजाम देने में संगम प्रतिष्ठान के स्वयम् सेवको तथा मनपा के बीच कर्मचारी के सहयोग से सफलता मिली.
इस अभियान की एक खास बात यह भी रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सभी लोगो ने उत्साह से मनाया और 'स्वच्छता दिल से सागर तक' को यशस्वी बनाया.
इस अभियान में कई संस्थाओ के पदाधिकारी, मनपा कर्मचारी अधिकारी के साथ साथ संगम प्रतिष्ठान की सचिव कोमल घाग और धारावी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनी बालन भी उपस्थित थे.