हिमाचल में जीत के बाद कांग्रेस में घमासान, गुजरात में हार की गूंज राजस्थान तक

एक हिमाचल मिला, उसमें भी तीन-पाँच इतनी कि कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि किधर जाएँ, क्या करें, किसके पल्ले बांधें गद्दी। एक तरफ़ दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह हैं और दूसरी तरफ़ दूसरे ठाकुर नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। खींचतान चल रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए घमासान मचा है।

इस सबको देखकर कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है, क्योंकि उसे यह डर भी है कि कहीं यहाँ भी महाराष्ट्र की तरह कुछ न हो जाए। ख़ैर फ़ैसला तो हो ही जाएगा। देखना यह है कि असंतुष्ट गुट जो भी होगा, वह आख़िर किस करवट बैठेगा!


Most Popular News of this Week