मुंबई, दि. 30 अक्टूबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में गरीबी एक जाति है, गरीब और अमीर। यह भाजपा सरकार जीएसटी के माध्यम से जनता को लूट रही है और मुट्ठी भर लोगों को अमीर बना रही है, लेकिन दूसरी ओर, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीबी एक जाति है, गरीबी देश के लिए दाग नहीं है, इसे मिटाना है और गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाना है, लेकिन भाजपा की मानवतावादी प्रवृत्ति विकास नहीं होने देती गरीब, पिछड़ा समाज. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने नेतृत्व विकास अभियान के माध्यम से लोगों के सामने वास्तविकता पेश करने की अपील की है ताकि लोगों को वास्तविक स्थिति समझ में आये.
कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यशाला (एलडीएम) आयोजित की गई। इस कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग के समन्वयक के. राजू, एससी प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, प्रणीति शिंदे, अल्पसंख्यक प्रभाग अध्यक्ष विधायक वजाहत मिर्जा, आदिवासी प्रभाग प्रमुख डॉ. नामदेव उसेंडी, ओबीसी संभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष भानुदास माली, ए.सी. सी। विभाग प्रमुख हट्टी अंबिरे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाई नागरले, एलडीएम राष्ट्रीय समन्वयक क्षितिज अध्याल, एलडीएम क्षेत्रीय समन्वयक और प्रवक्ता डॉ. राजू वाघमारे, प्रदेश महासचिव प्रमोद मोरे, देवानंद पवार, ओबीसी प्रदेश संयोजक धनराज राठौड़ व अन्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर बोलते हुए नाना पटोले ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश में विजयी होकर चल रही है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा में जीत के बाद अब होने वाले पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी