हैडलाइन

ग्लोबल चक्र न्यूज़

 दिल्ली दि.  9 नवंबर -

 दरअसल, आज गुण-दोष पर बहस की जरूरत थी, लेकिन तकनीकी मुद्दे उठाकर सुनवाई में देरी करने की कोशिश की गई, ऐसा एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया

 आज हमारे द्वारा ढाई लाख से अधिक शपथ पत्र दाखिल किये गये।  सुनील तटकरे ने इस समय यह भी कहा कि यह कहने की कोशिश की गई कि हलफनामे में कुछ त्रुटियां हैं जो कमियां निकालने के लिए बहुत छोटी हैं.

हमने मांग की कि सुनवाई लगातार होनी चाहिए.  इसके मुताबिक 20 नवंबर से लगातार सुनवाई होगी.  सुनील तटकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीकी त्रुटियों को अदालत के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर मुंबई मंडल अध्यक्ष व पूर्व सांसद समीर भुजबल, पूर्व सांसद व ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण, महिला प्रदेश अध्यक्ष रूपलताई चाकणकर, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राणे, प्रदेश महासचिव नजीब मुल्ला आदि मौजूद थे. । उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week