हैडलाइन

कारोबारी को लगा 1 करोड़ 54 लाख का चूना

कारोबारी को लगा 1 करोड़ 54 लाख का चूना


नवी मुंबई। साइबर अपराध की दुनिया में "मैन इन द मिडिल अटैक" एक लोकप्रिय मुहावरा बन गया है.  इस तरह से एक कारोबारी से 1 करोड़ 54 लाख 56 हजार 444 रुपये की ठगी की गई है. इस संबंध में साईबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश सुरु की है।

फार्मास्युटिकल मशीनों की आपूर्ति करनेवाले अब्दुल मतीन क़ुरैशी इन मशीनों को चीन के शांघाई फार्मास्युटिकल से आयात करते हैं. सभी मशीनो की मांग और अन्य बातचीत ई-मेल के माध्यम से की जाती हैं. हमेशा की तरह अब्दुल ने शंघाई फार्मास्युटिकल कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर दिया था. सभी लेनदेन मेल के माध्यम से किए जाने का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने शंघाई फार्मास्युटिकल की मेल आईडी के समान एक ई-मेल आईडी बनाई, जिसमें केवल पूर्ण विराम का अंतर था और इसके माध्यम से अब्दुल से संपर्क कर उनसे ऑर्डर के पैसे हरदम के बैंक खाते के बजाय टीएन एकाउंट के विभिन्न अन्य खातों में जमा करने के लिए कहा. हालांकि इस दौरान अब्दुल को मेल आईडी में अंतर नजर नहीं आने से उन्होंने यह सोचकर तीन अलग-अलग बैंक खातों में 1 लाख 85 हजार 396 डॉलर का भुगतान कर दिया कि शायद वह शंघाई फार्मास्युटिकल कंपनी ने ही कहा हो. जिसकी भारतीय कीमत 1 करोड़ 54 लाख 56 हजार 444 रुपये थी. पेमेंट के बावजूद जब ऑर्डर नहीं आया तो अब्दुल को शक होने पर उन्होंने सीधे कंपनी से संपर्क किया. जिसके बाद उन्हें पूरी घटना समझ आई. जिसके बाद उन्होंने नवी मुंबई साइबर पुलिस से शिकायत किये है।


Most Popular News of this Week