देशी पिस्टल बेचने के साथ गिरफ्तार
पनवेल। पनवेल के आपटा रॉड पर पिस्टल बेचने आये एक आरोपी को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार की है. इसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल एंव कारतूस जप्त की है. इस आरोपी पर पनवेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी की पनवेल के टपोलो लॉजिस्टिक के सामने सावले-आपटा रॉड पर एक व्यक्ति पिस्टल बेचने आने वाला है. जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल ने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक हर्षल पाटिल, माधव इंगले एंव पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों का टीम बनाये थे. इस टीम ने शुक्रवार रात जाल बिछाकर पिस्टल बेचने आये मोहम्मद हाफिजुल इस्लाम मोहम्मद हबीबुर रहमान(25) को हिरासत में लेकर तलाशी ली. इस दौरान उसके पास एक देशी पिस्टल एंव जिंदा 5 राउंड कारतूस मिला. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार की है. यह आरोपी यह पिस्टल कंहा से लाया और किसे बेचने वाला था इसकी जांच पुलिस कर रही है।