हैडलाइन

सातारा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका पार्टी दे- नरेंद्र पाटील, माथाडी कामगार नेता 

सातारा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका पार्टी दे- नरेंद्र पाटील, माथाडी कामगार नेता 



नवी मुंबई। आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से पश्चिमी महाराष्ट्र के कई जिलों में गांव-गांव तक हम पहुंचे हैं. साथ ही ग्रामीण भागो के साथ शहरी भागों में भी हमारा जनसंपर्क अच्छा है.  इसलिए भाजपा को हमें सतारा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मौका देना चाहिए, ऐसा अपनी राय व्यक्त करते हुए माथाडी कामगार नेता नरेंद्र पाटिल ने तुर्भे में कहा. वह माथाडी कामगारों के नेता स्व. विधायक अन्नासाहेब पाटिल की 42वीं पुण्य तिथि पर माथाडी भवन में माथाडी कामगारों की एक सभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बोल रहे थे.  इस दौरान विधायक शशिकांत शिंदे, संयुक्त महासचिव चंद्रकांत पाटिल सहित अन्य लोग मंच पर मौजूद थे. मेलावे का आयोजन महाराष्ट्र राज्य माथाडी, ट्रांसपोर्ट और जनरल कामगार यूनियन द्वारा किया गया था।


नरेंद्र पाटिल ने कहा कि उदयनराजे छत्रपति हैं. वह अमित शाह से मिलने के लिए तीन दिनों से दिल्ली में रुके हैं. उनकी मुलाकात नहीं हो रही है यह अच्छा नही लग रहा है.'  एक तरफ हम उन्हें छत्रपति कहते हैं.  वहीं, वह खुद राज्यसभा के सदस्य हैं. फिर भी उनकी मुलाकात नही हो रही. सातारा चुनावी सीट को लेकर असमंजस की स्थिति निर्माण हुई है. उन्हें इसे सावधानी से लेने की जरूरत है. पार्टी का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है. फैसला किसके पक्ष में आएगा, यह कहना संभव नहीं है. लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी को 405 से अधिक सीटों पर चुन कर लाने के लिए पार्टी के आदेश के अनुसार हम मिलकर काम करेंगे. इसके अलावा अन्नासाहेब पाटिल के जीवन पर आधारित मनपा के 6 माध्यमिक विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता हुई.  इसमें 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर 10 विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये. ये स्कूल माथाडी कामगार कॉलोनी की हैं।


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...