हैडलाइन

तालुका पुलिस की ऑपरेशन ऑल ऑउट, नशेड़ियों सहित बदमाशों की धरपकड़

तालुका पुलिस की ऑपरेशन ऑल ऑउट, नशेड़ियों सहित बदमाशों की धरपकड़


नवी मुंबई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवी मुंबई पुलिस ने आयुक्तल की हद्द में आनेवाले सभी पुलिस स्टेशनों में ऑपरेशनल ऑल ऑउट चालू की है. पनवेल तालुका पुलिस का ऑल-आउट ऑपरेशन अभियान उपायुक्त विवेक पानसरे, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत की देखरेख में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल और पुलिस निरीक्षक जगदीश शेलकर ने पनवेल तालुका पुलिस की हद्द के कई ठिकानों पर चलाया गया. इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस कार्यवाई में मुख्य रूप से मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनमें से एक महिला आरोपी के पास से 48,840 रूपये की गांजा जप्त की गई है  साथ ही मादक प्रदार्थो का सेवन करने वाले 02 लोगो पर कार्यवाही की गयी है.  इसी प्रकार एक आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल व 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा एक धार दार हथियार भी जब्त किया गया है.  महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम 65 (ई) के तहत कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं और देशी, विदेशी दारू जब्त की गई है. इस कार्यवाई के दौरान इलाके के हिस्ट्रीशीटर, एंव बदमाशों की भी तलाशी लिए जाने की जानकारी पुलिस ने दि है।




Most Popular News of this Week