हैडलाइन

देह व्यापार का धंधा चला रहा था पुलिस अधिकारी का बेटा

देह व्यापार का धंधा चला रहा था पुलिस अधिकारी का बेटा 




मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के बेटे को सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अश्विन कदम है. पुलिस ने इस ऑपरेशन में एक महिला कृतिका लाड ( 31) को भी गिरफ्तार कर तीन पीड़ितों को बचाई है।

ठाणे क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी विरोधी सेल ने गुरुवार को यह कार्रवाई की. अश्विन कदम सांताक्रूज का रहने वाला हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी की अश्विन ठाणे नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के विश्वास वेज होटल में वेश्यावृत्ति के लिए महिलाओं को ला रहा है.  इसके मुताबिक पुलिस ने जाल बिछाकर फर्जी ग्राहक भेजकर 15 हजार रुपये में लेनदेन तय की. इस दौरान पैसे लेते ही पुलिस ने कदम को गिरफ्तार कर लिया.  इसके बाद की जांच में पता चला कि कृतिका लाड नाम की एक महिला ने उसकी मदद की थी, जिसके बाद शुक्रवार को उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।


Most Popular News of this Week