नवी मुंबई से पांच बांग्लादेशी घुसपैठिएं गिरफ्तार
नवी मुंबई। मुंबई एटीएस ने नवी मुंबई के घनसोली में छापेमारी कर पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार की है. इन पांचों पर राबाले पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की गई है. ये घुसपैठिएं चोरी के रास्ते भारत मे प्रवेश कर राजमिस्त्री एंव लेबर का काम करते थे. गौरतलब है कि मुंबई एटीएस ने इसके पहले भी कई बार छापेमारी कर कई घुसपैठियों पर कार्यवाई की है. लेकिन राबले पुलिस को इन घुसपैठियों के बारे में जानकारी नही होने पर सवाल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एटीएस के मुंबई विक्रोली यूनिट को जानकारी मिली थी कि घनसोली की एक निर्माण साइट पर दो बांग्लादेशी घुसपैठिएं काम कर रहे है. जिसके बाद जानकारी के आधार पर जब एटीएस ने छापेमारी की तो वंहा दो बांग्लादेशी घुसपैठिएं मिले. जिसके बाद एटीएस ने उनसे पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लेकर दूसरे खुदाई के साइट पर छापेमारी की जंहा तीन घुसपैठिए मिले. इनमे से चार घनसोली में रहते है जबकि एक खारघर के झोपड़पट्टी इलाके में रहता है.पुलिस ने अहातजमाल शेख (22), रोबुल समद शेख (40), रोनी सोरीफुल खान (25), जुलु बिलाल सरीफ(28),मोहम्मद मुनीर मोहम्म सिराज मुल्ला (49) पर मामला दर्ज की है।