हैडलाइन

मां के सामने बेटे पर कोयते से जानलेवा हमला

मां के सामने बेटे पर कोयते से जानलेवा हमला

पनवेल। तीन साल पहले मामी के साथ छेड़छाड़ करने पर समझाने एंव धमकाने वाले युवक को अकेला देख माँ के सामने देर रात कोयते से जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हमलावर बालकृष्ण उर्फ नथ्या गायकर पर पुलिस ने मामला दर्ज की है. हालांकि हमला करने के बाद फरार आरोपित के घर गुसाये गए 4 लोगो पर भी पुलिस ने मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल की रहनेवाली भारती गायकर अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई की बेटी की हल्दी में उनके घर जा रही थी. इसी दौरान हमलावर बालकृष्ण उर्फ नथ्या गायकर अचानक उनके सामने आकर गाड़ी उनके ऊपर चढ़ाने का डराने लगा.इस दौरान जब भारती ने अपने बेटे से पूछी तो उसने पूरी घटना बताया. लेकिन जब गाड़ी पार्क कर रहा था तभी अचानक आरोपी बालकृष्ण ने उनके बेटे स्वप्निल पर कोयते से सपा सप हमला कर फरार हो गया. जिसके बाद स्थानिको की मदद से उनके अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  


Most Popular News of this Week