हैडलाइन

सावधान- ठगबाजो ने अपनाया ठगी का नया तरीका,

सावधान- ठगबाजो ने अपनाया ठगी का नया तरीका,


शेयर मार्किट का शिक्षा देने के बहाने बैंक मैनेजर को लगा लाखो का चूना

पनवेल। शेयर मार्किट में निवेश करने पर बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह सक्रिय हो गया है. लेकिन अनेको मामले सामने आने के बाद अब नागरिक भी सतर्क होने लगे है. हालांकि अब ठगी करनेवाली गिरोह अब नया तरीका अपना रही है. शेयर मार्किट में ट्रेडिंग का शिक्षा देने के बहाने अब ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खांदेश्वर पुलिस ने पनवेल के रहनेवाले एक्सिस बैंक के मैनेजर के साथ 19 लाख 65 हजार 650 रुपये ठगी करनेवाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह ठगी पनवेल के विचूबें में रहनेवाले बिपिन जानवलकर के साथ कि गई है. बिपिन एक्सिस बैंक में सीनियर मैनेजर के रूप में कार्यरत है. बिपिन ने फेसबुक पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग से संबंधित शिक्षा वाला विज्ञापन देखे थे. इसके बाद उन्होंने शिक्षा लेने में रुचि दिखाई थी. इसके बाद व्हाट्सएप के जरिये एक महिला ने उनसे संपर्क कर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन करवाई. इस दौरान उनका विश्वास संपादित करने के लिए पहले तो कुछ पैसे तौफे में दी. इसके बाद प्लेय स्टोर से इन ठगबाजो द्वारा बनाये गए एप्प को डाउनलोड करवाकर धीरे धीरे लाखो रुपये निवेश करवाये लेकिन जब उन्होंने अपना पैसा वापस पाना चाहा तो और पैसे की मांग की गई. वह पैसा देने के बाद भी जब उनको उनके पैसे नही मिले तब उनके साथ ठगी होने का पता चला. जिसके बाद बिपिन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।


Most Popular News of this Week