यवतमाल वाशीम में लहराएगा शिवसेना का भगवा



यवतमाल वाशीम में लहराएगा शिवसेना का भगवा,

 दूर हुई भावना गवली की नाराजगी!,

 राजश्री पाटिल की विजय के लिए प्रचार में उतरेंगी

वाशिम। यवतमाल वाशिम शिव सेना का रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में शिव सेना भगवा परचम लहरायेगा ऐसा विश्वास यवतमाल वाशिम से शिवसेना सांसद भावना गवली ने जताया. पिछले 25 वर्षों में इस निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बल पर जनता फिर से शिवसेना उम्मीदवार को जिताएगी. भावना गवली ने स्पष्ट किया कि वह नाराज नहीं हैं बल्कि महायुति उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगी।


यवतमाल वाशिम में सांसदों ने काम नहीं किया जिसके कारण उम्मीदवारी नहीं मिल रही है ऐसी चर्चा है. इस पर पूर्णविराम लगाते हुए भावना गवली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी दी.  भावना गवली ने कहा कि पीएम पोर्टल पर भूमि अधिग्रहण के विषय को शामिल करने, वर्धा-नांदेड़-यवतमाल रेलवे लाइन को गति देने के लिए सात साल से प्रयास किया जा रहा है. उनके अनुसरण के कारण, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शकुंतला रेलवे को फिर से शुरू करने के लिए राज्य ने आधा हिस्सा लेने का फैसला किया. वाशिम, पुसद, माहुर और आदिलाबाद को 50 प्रतिशत निधि उपलब्ध कर दि गई है. वाशिम में 11 बॅरेजस देने से सिंचाई की समस्या का समाधान किया गया है. इसके साथ ही वाशिम में तीन नए बॅरेजस को मंजूरी दी गई है. भावना गवली ने कहा कि इसके अलावा जिले में डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, सुपर स्पेशियलिटी के लिए 150 करोड़ का फंड उपलब्ध कराया गया है.


कहा जा रहा है कि महायुति के प्रचार में नहीं आने से मैं परेशान हूं, भावना गवली ने कहा कि मैं परेशान होने वालों में से नहीं हूं. 25 साल तक लोगों के लिए काम किया है.  जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे टूटने नहीं दूंगी. पिता के बाद से ही शिवसेना के लिए काम किया. उन्होंने बताया कि संघर्षशील व्यक्ति को कभी गुस्सा नहीं आता, वह आत्मचिंतनशील होता है. गवली ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं लेकिन राजश्री पाटिल के अभियान में काम करूंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पार का नारा केंद्र में पूरा करना है.  भावना गवली ने यह भी कहा कि पार्टी राज्य के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों को मजबूत करने के लिए और अधिक मजबूती से काम करेगी. भावना गवली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजश्री पाटिल को जिताने की जिम्मेदारी दी है. पार्टी वरिष्ठों का निर्णय अंतिम होता है.  भावना गवली ने बताया कि शिवसेना पार्टी में छात्र जीवन से ही काम कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी.





Most Popular News of this Week