हैडलाइन

जिन्होंने चुनाव में मदद किया उन युति के नेताओं को अनंत गीते ने विश्वासघात तो किया ही, बल्कि कुनबी समाज के साथ भी विश्वासघात किया- सुनिल तटकरे

जिन्होंने चुनाव में मदद किया उन युति के नेताओं को अनंत गीते ने विश्वासघात तो किया ही, बल्कि कुनबी समाज के साथ भी विश्वासघात किया- सुनिल तटकरे


अनंत गीतें का डिपॉझिट जप्त करो- रामदास कदम



मंडणगड। मैंने नेतृत्व बदला इसलिए मेरी टिका करते हो लेकिन अनंत गीते तुमने कई वर्षों तक जनता के साथ विश्वासघात किया है... रामदासभाई कदम, सूर्यकांत दलवी ने चुनाव में मदद की और उनके साथ भी विश्वासघात किया... इतना ही नहीं बल्कि कुनबी समाज के साथ भी तुमने विश्वासघात किया ऐसा आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार सांसद सुनील तटकरे ने मंडणगड में आयोजित महायुति की जाहिर सभा मे की. रत्नागिरी जिले में महायुति की पहली सार्वजनिक बैठक आज मंडणगड शहर में बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई. इस सभा मे राष्ट्रवादी काँग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष और रायगड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उमीउमीदवार सांसद सुनिल तटकरे, पूर्व पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, उद्योगमंत्री और रायगड जिले के पालकमंत्री उदय सामंत, दापोली - मंडणगड के विधायक योगेश कदम, पूर्व विधायक सुर्यकांत दलवी, आरपीआई जिल्हा सरचिटणीस आदेश मर्चंडे, भाजपा के जिल्हाध्यक्ष केदार साठे, प्रकाश शिगवण आदि सहित महायुती में तालुकाध्यक्ष, तालुकाप्रमुख और पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

समय के अनुसार कायदे में बदलाव होते रहता है, लेकिन संविधान में कभी बदलाव होगा. हालांकि जानबूझकर संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.  लेकिन डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा दी गई यह सविंधान कभी नहीं बदलेगी, ऐसा विश्वास सुनील तटकरे ने जनता को दिया. एनडीए सरकार दोबारा सत्ता में आएगी इसमें कोई संदेह नहीं है. सुनील तटकरे ने कहा कि वह इस सरकार के माध्यम से नई कल्याणकारी योजनाएं लाने का काम करेंगे और आपके द्वारा सुझाए गए हर काम को केंद्र सरकार के माध्यम से पूरा करेंगे. डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म गांव आंबवडे हमारे जिले में है जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ है. इस पवित्र भूमि पर हमें आपकी कल्पना से परे विकास कार्य करना हैं. इसलिए इस मौके पर सुनील तटकरे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक कोंकण और इस संसदीय क्षेत्र का स्वर्ग नहीं बन जाता तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे।




सबसे अधिक वोटों से सुनील तटकरे को जिताएं - रामदास कदम

इस रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार सुनील तटकरे को अधिक से अधिक वोट देकर चुन कर लाना है ऐसी अपील भी पूर्व मंत्री रामदास कदम ने मंडणगड में किये. अनंत गीते के दो लोकसभा चुनावों के लिए खर्च मैंने किया है. लेकिन इस एहसान का बदला गुहागर निर्वाचन क्षेत्र में मुझे हराकर चुकाया गया.' दूसरे के लिए गड्ढा खोदने का काम करने वाले अनंत गीते की डिपॉजिट जब्त करने और कोंकण पर लगे इस काले दाग और कलंक को धोने को आवाहन भी रामदास कदम ने किया. सुनील तटकरे यह तय है कि तुम भारी मतों से जीतेंगे और केंद्र में मंत्री बनेंगे. लेकिन मंत्री बनने के बाद मेरे रायगढ़ जिले के लिए विकास योजना लाये ऐसा रामदास कदम ने सुनील तटकरे से बात ली. वे आरोप लगा रहे हैं कि उद्योग गुजरात चले गए हैं.  लेकिन वो उद्घव ठाकरे ही थे जिन्होंने गांव में उद्योग आने से रोक दिया था लेकिन वही काम उद्योग मंत्री उदय सामंत ने 75 एकड़ जमीन और 40 दिन में मंजूरी देकर कर दिखाया, रामदास कदम ने ये भी कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.



उद्योग मंत्री उदय सामंत ने आरोप लगाते हुवे अनंत गीते से सीधे पूछा कि नौ बार सांसद रहने के बावजूद वे कुछ नहीं कर सके और अब चुनाव लड़कर कौन सा विकास करने जा रहे हैं. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का आंबवडे गांव में विश्वस्तरीय स्मारक बनाने का प्रयास किया जायेगा. यह सरकार गतिशील तरीके से काम कर रही है. उदय सामंत ने वादा किया कि आचार संहिता खत्म होते ही रत्नागिरी में वक्फ बोर्ड का कार्यालय खोला जाएगा. उदय सामंत ने सुनील तटकरे की तारीफ करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में 70 फीसदी मुस्लिम समुदाय हमारे महागठबंधन के साथ है.

30 साल तक अनंत गीते को जिताया गया जिसमें दो बार मंत्री भी रहे, लेकिन जनता के बारे में उन्हें पता नहीं ऐसे शब्दों में विधायक योगेश कदम ने अनंत गीते की खबर ली. अनंत गीता सिर्फ जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं. संकट के समय अनंत गीता आंसू पोंछने नहीं आए तो सुनील तटकरे और मैं खुद आए योगेश कदम ने यह भी कहा. एमआईडीसी से संबंधित प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है. विधायक योगेश कदम ने वादा किया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद जब तक एमआईडीसी को मंडणगड तालुका में नहीं लाया जाएगा तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे. मंडणगड तालुका से दस हजार वोटों का अंतर देंगे और दापोली से श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र से अधिक वोट देंगे योगेश कदम ने यह भी कहा.


Most Popular News of this Week