पनवेल। वर्तमान में सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है उससे भी अधिक घातक साबित होते जा रहा है. उरण की एक युवती का इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. लेकिन प्रेम संबंध में दोस्ती बदलने के बाद जब शादी की बात आई तो प्रेमी सहित प्रेमी के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके कारण पीड़िता ने सारे संपर्क बंद कर दिए. इसी बात से नाराज युवक ने पूर्व प्रेमिका को बात करने के बहाने बुलाकर बेरहमी से पिटाई की है. इस मामले में नव्हा सेवा पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
पुलिस ने पूर्व प्रेमी शुभम तांडेल, उसके भाई सत्यम तांडेल, सत्यम तांडेल सहित दिव्या पाटिल पर मामला दर्ज की है. प्राप्त जानकारी अनुसार उरण की रहनेवाली 21 वर्षीय पीड़िता का वर्ष 2020 में शुभम तांडेल से इंस्टाग्राम के जरिये मुलाकात हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हुई. मिलना जुलना सुरु हुआ. जिसके बाद इनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. इसके बाद पीड़िता का युवक के घर आना जाना सुरु हुआ. लेकिन ये बात जब पीड़िता के घर वालो तक पहुंची तो पीड़िता के परिजनों ने शादी की बात छेड़ी. लेकिन युवक सहित उसके घरवालों ने शादि से साफ इंकार कर दिया.जिसके कारण पीड़िता ने युवक द्वारा दिये गए सारे तौफे वापस कर संपर्क बंद कर दी. इसी बात से से नाराज युवक के भाइयों ने पीड़िता को फोन कर अभद्र व्यवहार सूरु किये. जिसके कारण पीड़िता ने युवक से सारी घटना बताई. इसके बावजूद युवक ने पीड़िता से बात करने के बहाने एक ठिकाने पर बुलाकर दिव्या पाटिल के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में दाखिल किए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच पीडिता का बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।