राहुल शेवाले में पद्मश्री अप्पासाहेब धर्माधिकारी का आशीर्वाद लिया
रेवदंडा निवास पर किये मुलाकात
मुंबई। मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा क्षेत्र के महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले ने बुधवार सुबह वरिष्ठ पद्मश्री पुरस्कार विजेता, महाराष्ट्र भूषण डॉ. अप्पासाहेब धर्माधिकारी से मुलाकात की. शेवाले रेवदंडा में धर्माधिकारी के निवास पर गए और अप्पासाहेब का आशीर्वाद लिया. शेवाले ने राहुल दादा धर्माधिकारी और सचिन दादा धर्माधिकारी से भी बातचीत की. इस मौके पर अप्पासाहेब धर्माधिकारी ने राहुल शेवाले को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं।