18 हजार रुपये के गांजे के साथ एक गिरफ्तार
नवी मुंबई। गांजा बेचने आये एक व्यक्ति को सीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार की है. इसके पास से पुलिस ने 1200 ग्राम गांजा जप्त कर इसके खिलाफ सीबीडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की है।
पुलिस ने गांजा बेचने आया राजू बापू धोत्रे (46) को 1200 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति उरण फाटा ब्रिज के पास गांजा बेचने आनेवाला है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाई थी.इसके बाद जैसे ही यह आरोपी आया गुप्तचर से इशारा मिलते ही धर दबोची. इसके बाद जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास 1200 ग्राम गांजा मिला. जिसका बाजार भाव के अनुसार कीमत 18 हजार रुपये बताई जा रही है।