हैडलाइन

ठाकरे के कोविड घोटाले के बदले में प्रियंका चतुवेर्दी की सांसद की डील- शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे

ठाकरे के कोविड घोटाले के बदले में प्रियंका चतुवेर्दी की सांसद की डील- शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे 


उम्मीदवारी न मिलने से कुचली हुई नागिनी की तरह चतुवेर्दी की व्यक्तिगत आलोचना


मुंबई। महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान उद्धव ठाकरे ने किए कोविड घोटाले के दस्तावेज देकर प्रियंका चतुर्वेदी मुख्यमंत्री से सांसद का डील कर रही थीं, ऐसा सनसनीखेज आरोप शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने लगाया. म्हात्रे ने आरोप लगाया कि डॉ. श्रीकांत शिंदे ने पार्टी में प्रवेश नहीं होने देने के कारण प्रियंका चतुर्वेदी कुचली हुई नागिनी की तरह व्यक्तिगत आलोचना कर रही हैं।

महाविकास आघाड़ी की सरकार में कोई भी संबंध नहीं होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने दावोस का दौरा किया. इस दौरे के दौरान उन्होंने क्या किया वह सबके सामने लाएंगे ऐसी चेतावनी म्हात्रे ने दि.  चतुर्वेदी के बयान पर शिवसेना नेताओं ने आलोचना की तोप दागी है.  प्रियंका चतुर्वेदी वापस सांसद मिलने के लिए बेचैन है. गठबंधन तोड़कर कांग्रेस के साथ सत्ता बनाने वाले उद्धव ठाकरे ने लोगों को धोखा दिया. इसलिए आदित्य ठाकरे के माथे पर 'मेरा बाप महागद्दार है' ऐसा लिखना चाहिए, ऐसी कड़ी आलोचना पूर्व सांसद संजय निरुपम ने की है.

 
शिवसेना विधायक और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने चतुर्वेदी की आलोचना की.  प्रियंका चतुर्वेदी लोकसभा में निर्वाचित होना चाहती थीं. लेकिन देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के कारण वे जीत नही सकती, इसलिए वे निराश हैं, ऐसा विधायक कायंडे ने आलोचना की.


शिवसेना प्रवक्ता डॉ. ज्योति वाघमारे ने कहा कि उबाठा पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की विश्वासघात पर बात मतलब 'मैं इसमें से नहीं हूं और इसमें कड़ी लावा' जैसी है.  डॉ. प्रियंका चतुवेर्दी ने दीवार फिल्म का उदाहरण दिया तो क्या सुनील शेट्टी की गोपी किशन फिल्म का डायलॉग 'मेरे दो दो बाप है' उन पर लागू होता है, डॉ. वाघमारे ने किया. हमने चतुवेर्दी ताई से कई बार कहा कि बसंती इन कुट्टो के सामने मत नाच, लेकिन बसंती आखिर क्या करेगी, उसने डांस किया, ऐसा डॉ. वाघमारे की आलोचना की।

शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे में आड़े हाथ लिया. प्रियंका चतुर्वेदी कैसे बनीं सांसद?  उन्होंने सलाह दी कि इस बारे में एक बार सोचना चाहिए.  जब महा विकास अघाड़ी की सरकार से कोई संबंध नहीं था तब प्रियंका चतुर्वेदी ने दावोस का दौरा किया था.  इस दौरे के दौरानउन्होंने क्या किया यह जाहिर करेंगी, ऐसी चेतावनी दी. किस कर्तव्य के कारण संसदीय मिली यह चतुर्वेदी बताए ऐसा आवाहन म्हात्रे ने की।


Most Popular News of this Week