चुनाव आने पर कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

चुनाव आने पर कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

भारत की रोट खाकर पाकिस्तान के लिए करते है काम


देशद्रोही कांग्रेस को तड़ीपार करने की मतदाताओं से अपील



नंदुरबार। चुनाव आने पर कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं. कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ यह साबित हो गया है. भारत की रोटी खाने वाली और पाकिस्तान के लिए काम करने वाली देशद्रोही कांग्रेस को चुनाव में तड़ीपार करें ऐसा हमलाबोल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया.  मुख्यमंत्री नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र से महायुती की उम्मीदवार डॉ. हिना गावित के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे।


पहले कांग्रेस का प्रचार नंदुरबार से शुरू होता था.  लेकिन उन्होंने यहां के आदिवासियों का मात्र वोट के लिए इस्तेमाल किया.  इसलिए नंदुरबार के लोग बदला लिए बिना नहीं रहेंगे, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नंदुरबार आए हैं. इसलिए 4 जून को डॉ. हिना गावित की जीत की खुशखबरी पक्की हो गई है.  उन्होंने कहा कि नंदुरबार के लोगों ने फैसला किया है कि डॉक्टर हिना गावित दिल्ली जाना चाहिए और गोवाल पडवी को सड़क पर रहना चाहिए। 

नंदुरबार की जनता ने जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखा है. प्रधानमंत्री ने आदिवासी समुदाय के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.  कांग्रेस ने आदिवासियों की जमीन का कोई भी मसला नहीं सुलझाया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए वन संसाधन कानून में बदलाव किया है.  कांग्रेस के 60 साल में जो नहीं हुआ वह पिछले 10 साल में पूरा हुआ.  प्रधानमंत्री आवास योजना से आदिवासियों को उनके हक्क का घर मिला, ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं-बहनों को घर में शौचालय मिला. देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिला. आदिवासी समुदाय की एक महिला उनकी बहन द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर मौका दिया गया.  सरकार ने आदिवासी आश्रम शाला के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी. दो लाख से अधिक वन अधिकार दावे स्वीकृत.  कुपोषण दूर करने के लिए व्यापक प्रयास किये गये. मोदी ने आदिवासी भाइयों को मुख्यधारा में लाने का काम किया.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदिवासी समुदाय को बचाने वाले मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए डॉ. हिना गावित को वोट देने की अपील की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव महाशक्ति बनाने वाली है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का कमर तोड़नेवाले हैं.  विपक्ष के पास पाकिस्तान के झंडाबरदार हैं.  मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे पास गरीबों के कल्याण का झंडा है, लेकिन वंहा बेईमानी का झंडा है.  2014 में मोदी की पर विपक्ष ने जब आरोप लगाए तो उनकी हार हुई. 2019 में जब मोदी पर दोबारा आरोप लगे तो जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया कि 2024 में जनता विपक्ष को हमेशा के लिए घर बैठा देगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।


Most Popular News of this Week