शहर में परिवहन की बेंचें गायब होने से आश्चर्य
नवी मुंबई। सुबह और शाम को ठंडी हवा में आराम मिल सके, इसलिए मनपा ने करोड़ों रुपये खर्च कर बेंचें लगाईं थी. साथ ही परिवहन उपक्रम यात्री बस के इंतजार में बस स्टॉप पर खड़े ना रहें, जिसके कारण बस स्टॉप पर बेंचें भी लगाई गई थीं. लेकिन अब ये बेंचें गायब होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. जिसके कारण नागरिको में नाराजगी देखी जा रही है।
मनपा की परिवहन उपक्रम से यात्रियों को परेशानी न हो, जिसके कारण बस शेल्टर स्थापित किए जाते हैं. साथ ही यात्रियों को उस स्थान पर बैठने की व्यवस्था भी की जाती है, ताकि वे खड़े होकर बस का इंतजार न करें. गर्मी और बरसात में परेशानी न हो, यही इसका मूल उद्देश्य है. इसलिए शहर में विभिन्न मनपा की ओर से रणनीतिक स्थानों पर बेंचें स्थापित की जाती हैं, लेकिन अब यही बस स्टॉप और बेंचें गायब होने की घटनाएं होने लगी हैं।