लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवी मुंबई पुलिस तैयार, ड्रोन से रखेगी नजर
चार हजार कर्मचारी रहेंगे तैनात
नवी मुंबई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवी मुंबई पुलिस तैयार है. इसके लिए नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय की हद्द में लगभग चार हजार पुलिस कर्मचारी एंव होमगार्ड तैनात रहेंगे. इसके अलावा 6 सीएपीएफ की कंपनी है इनको भी डिप्लॉय किया किये जाने की जानकारी परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त पंकज ढहाणे ने शनिवार को दिया।
पुलिस उपायुक्त पंकज ढहाणे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नवी मुंबई परिसर के लगभग चार हजार पुलिस कर्मचारी एंव होमगार्ड तैनात रहेंगे. 6 सीएपीएफ की कंपनी है इनको भी डिप्लॉय किया गया है. इसके अलावा इस बंदोबस्त के लिए 58 पेट्रोलिंग मोबाइल्स, 34 स्ट्राइकिंग,डब्लूटीआर वायरलेस का उपयोग किया जाएगा. इस बंदोबस्त में नवी मुंबई पुलिस ड्रोन के जरिए सारी गतिविधियों पर नजर रखेगी. साथ ही इलेक्शन को तैयारी के लिए 20 लोगो को तड़ीपार, साढ़े चार सौ लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाई एंव उतने ही लोगो को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में कोई सेंसिटिव स्पॉट नही है, हालांकि पुलिस द्वारा जरूरी जगहों को आइडेंटिफाई कर अलग से पेट्रोलिंग रखी गई है।