विवाहिता को प्रताड़ित करनेवाले ससुराल वालो पर मामला दर्ज,
सब कुछ ले लिए लेकिन प्रताड़ित करना बंद नही किये
पनवेल। नवी मुंबई पुलिस की हद्द में महिलाओं पर होनेवाला प्रताड़ना अब फिर से बढ़ती दिखाई दे रही है. इसी में कंलबोली की रहनेवाली एक महिला के साथ विवाह के बाद महज कुछ ही महीनों में प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद विवाहिता ने ससुराल वालो के खिलाफ कंलबोली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पती सहित सास, ससुर एंव जेठ जेठानी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने पीड़िता के शिकायत अनुसार पती रोहित पाटील(30), सास रुक्मिनी पाटील(50), ससुर धनराज पाटील (55), देकर रोहन पाटील( 32), व जेठानी आश्विनी पाटील (28) के विरुद्ध मामला दर्ज की है. रोड़पाली कंलबोली की रहनेवाली 28 वर्षीय विवाहिता का वर्ष 2022 में रोहित धनराज पाटील से विवाह हुआ था. विवाह के 2 तीन महीने तक सब ठीक चला. लेकिन उसके बाद ससुराल वालों द्वारा प्रताडित किया जाने लगा. इस संबंध में जब पीड़िता अपने पती को कुछ बताती तो वह भी नही सुनता. इतना ही नही इनकी जेठानी का पती के साथ भी संबंध होने का खुद पीड़ित ने देखने का आरोप है. इतना ही नही पती का बाहर भी अन्य लड़कियों के साथ भी संबध होने का पीड़िता का कहना है.इसके अलावा मायके से सामान का भी डिमांड होने लगा था. इसी में पिटाई की गई. धीरे धीरे पीड़िता का सारा स्त्रीधन भी ले लिए. इसके बावजूद जब प्रताड़ना चालू रहा तब आखिरकार पीड़िता ने थक कर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।