हैडलाइन

विवाहिता को डराकर बलात्कार करनेवाले की तलाश जारी

विवाहिता को डराकर बलात्कार करनेवाले की तलाश जारी

पनवेल। खारघर की रहने वाली एक 37 वर्षीय विवाहित महिला के साथ नेरुल के सारसोले गांव के रहनेवाले 31 वर्षीय स्वप्निल शेजवल ने दोस्ती कर उसके साथ निकाली फ़ोटो वारयल करने की धमकी देकर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खारघर पुलिस ने स्वप्निल के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलास सुरु की है. महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताई है कि  उसने पहले महिला से दोस्ती की. उसके बाद महिला के साथ खींची गई तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन जब पीड़िता ने आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो उसने पीड़िता की पिटाई कर उसकी अश्लील तस्वीरें उसके पति और रिश्तेदारों को भेजकर उसे बदनाम किया.  इस मामले में खारघर पुलिस ने स्वप्नील शेजवल के खिलाफ बालात्कार समेत आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। 


Most Popular News of this Week