हैडलाइन

झगड़ा देखने के कारण डॉक्टर की पिटाई

झगड़ा देखने के कारण डॉक्टर की पिटाई

पनवेल। रात साढ़े 12 बजे एक युवक दो लड़कियों से झगड़ रहा था. वहां रिक्शे के इंतजार में खड़े 69 साल के एक डॉक्टर ने उस युवक को जोर-जोर से लड़ते देखने के कारण जाकर मात्र झगड़े का कारण पूछे. इसी बात से नाराज उक्त 20 वर्षीय युवक ने लात घुसो से डॉक्टर की पिटाई की. इस पिटाई में डॉक्टर की बायीं कलाई फैक्टर हो गयी. इस मामले को कामोठे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में सात साल से कम की सजा का प्रावधान होने के कारण आरोपी शंभूराज भोसले को धारा 41 (अ) (1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। 


अक्सर देखा जाता है कि आम लोग अक्सर सड़क किनारे खड़े रहते हैं लेकिन किसी की मदद के लिए आगे नहीं आते.  इसके पीछे यह भावना होती है कि किसी दूसरे व्यक्ति की समस्या का समाधान करते समय कहीं मुसीबत अपने ऊपर ना आ जाये. हालांकि करंजाडे के रहनेवाले 69 वर्षीय नंदलाल रायदास बुधवार रात 12:30 बजे कोमोठे सेक्टर 7 के साई प्रसाद आर्केड बिल्डिंग के पास रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान कामोठे कॉलोनी के सेक्टर 22 स्थित तुलसी हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाला 20 साल का शंभूराज भोसले वहां दो लड़कियों से झगड़ रहा था. इस दौरान डॉ.  नंदलाल ने शुंभुराज से मात्र इतना पूछा कि तुम जोर-जोर से क्यों झगड़ रहे हो. इसी बात पर शंभुराज को गुस्सा आ गया और उसने डॉ. नंदलाल को लात घुसो से पिटाई कर दिया. इस घटना में घायल 69 वर्षीय डॉ. नंदलाल ने अस्पताल जाकर इलाज कराया. इसके बाद सुबह उन्होंने शंभुराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 


Most Popular News of this Week