हैडलाइन

जरूरत पड़ने पर दिया पैसा, वापस मांगने पर किया हमला

जरूरत पड़ने पर दिया पैसा, वापस मांगने पर किया हमला


पनवेल। जरूरत पड़ने पर दिया पैसा वापस मांगने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर सर पर पत्थर से हमला किये जाने का मामला कामोठे से सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे के रहनेवाले अवनीशकुमार चौहान पानी पूरी का व्यबसाय करते है. चार साल पहले इनकी पहचान महेश गोवारी से हुई थी. पहचान होने के बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. इसी में 10 महीने पहले महेश ने चौहान से कहा कि करंजाडे में उनकी जमीन है उसे बचाने के लिए उन्हें कुछ पैसो की जरूरत है जो वह दो महीने में लौटा देंगे. इसके लिए महेश चौहान के पास खूब गिड़गिड़ाया. जिसके कारण चौहान ने अपने पास की जामा पूंजी 11 लाख रुपये उन्हें दे दिया. लेकिन जब वह पैसे वापस मांगे तो आज कल कर टालने लगा. इसी में गुरुवार शाम को वह मिलने बुलाए थे. इस दौरान दोनों में पैसो को लेकर बहस सुरु हो गई. इसी बहस में उनके साथ आये रंजीत गोवारी ने पिटाई सुरु की एंव महेश गोवारी ने पास में पड़े पत्थर से उनके सर पर हमला कर दिया।


Most Popular News of this Week