शिक्षितों के घर मे अधिकांश कलेस ?
प्रताड़ित करने वाले पती पर मामला दर्ज
पनवेल। वर्तमान में महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले बढ़ते जा रहे है. कई महिलाएं अपने संसार के बारे में सोचकर न्यायालय का दरवाजा नही खटखटाती. लेकिन अब महिलाएं न्यायालय में गुहार लगाना शुरू कर दी है. हालांकि अधिकांश ससुराल वालों एंव पती द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना के कारण पीड़ित महिलाओं द्वारा शिकायत में देखा जा रहा है. लेकिन गौरतलब है कि अधिकांश शिक्षित लोगो द्वारा ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक घटना विवाहित डॉक्टर के साथ घटी है. पती के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित किये जाने का मामला सामने आया है. पीडाता ने इस संबंध में कंलबोली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता के पती पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में रोड़पाली की रहनेवाली 37 वर्षीय पीड़िता ने अपने पती शैलेन्द्र कुमार चव्हाण के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है. पीड़िता का शिकायत है कि इनका विवाह वर्ष अगस्त 2015 में परिवार वालो की रजामंदी से शैलेंद्र कुमार से विवाह हुआ था. दो साल तक इनका संसार ठीक चला. लेकिन 2 वर्ष बाद इनके पती द्वारा मारपीट एंव गाली गलौज कर प्रताड़ित किया जाने लगा. हालांकि पीड़िता ने पहले पुलिस से शिकायत दर्ज नही कराई लेकिन बाद में जब हद से ज्यादा प्रताड़ना सुरु हुआ तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. इसके अलावा पीड़िता ने न्यायलय में डीवी की फ़ाइल तक कि है. लेकिन फिर भी गाली गलौज एंव मारपीट किये जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।