जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ नवी मुंबई भाजपा का जोडे-मारो आंदोलन,
मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग
नवी मुंबई। भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर वाले पोस्टर को फाड़ने वाले जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर नवी मुंबई जिला भाजपा द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया. नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में पूर्व महापौर सागर नाईक सहित दशरथ भगत, सतीश निकम, संपत शेवाले, नवीन गवते, अमित मेढकर, राजू शिंदे, विभिन्न मोर्चों के प्रमुख, जन प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आंबेडकर अनुयायि बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. इस दौरान जीतेन्द्र आव्हाड के ख़िलाफ़ जोरदार नारेबाजी की गईं और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी की मांग की गई. आव्हाड के पोस्टर पर चप्पलों के जोड़े मारकर और उनका पोस्टर फाड़कर आव्हाड का निषेध किया गया. किसी भी बात पर स्टंटबाजी करना आव्हाड की पुरानी आदत है. अपने राजनीतिक हेतु को साबित करने के लिए महापुरुष का अपमान करने के कृत्य की पूरे महाराष्ट्र में निंदा की जा रही है, ऐसा हल्लाबोल जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने किया।
डॉ. आंबेडकर ने देश को समानता और भाईचारे का विचार दिया. आव्हाड को इस बात की समझ नहीं रही है कि वे राजनीतिक हेतु साबित करने के लिए क्या कर रहे हैं. बाबा साहेब का पोस्टर फाड़कर उन्होंने अक्षम्य अपराध किया है. उनके पेट का हरकत सामने आ गया है. आव्हाड ने ऐसे ऐतिहासिक महाड में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का पोस्टर फाड़कर उनका अपमान किया है, ऐसी आलोचना नवी मुंबई मनपा के पूर्व विपक्षी नेता दशरथ भगत ने की. आव्हाड के विचार सकारात्मक नहीं बल्कि नकारात्मक हैं. उनमें राजनीतिक स्वार्थ दिखाई देता है, ऐसा उन्होंने कहा. नवी मुंबई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजू शिंदे ने कहा कि बाबा साहब के अपमान पर देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. नवी मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मेढकर ने कहा कि 'अव्हाड' का मतलब है 'झूठा बोल लेकिन रटकर बोल'. उन्होंने आगे कहा कि जब राज्य सरकार ने मनुस्मृति से जुड़ी सिफ़ारिशों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो इसके ख़िलाफ़ आंदोलन करना आव्हाड का एक स्टंटबाजी का आरोप लगाया।